Demo Pic
जिला एसोसिएशन के प्रधान एनके नंदा को जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ने का पत्र मिला है। पत्र में बम से उड़ने की 29 तारीख लिखी हुई है और साथ में यह भी कहा है कि 29 तारीख को जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ने की सारी तैयारी हो गई है। पत्र मिलने के बाद एनके नंदा ने धमकी भरे पत्र की जानकारी चंडीगढ़ के एसएसपी और डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज को दी है।
बताया जा रहा है कि इस पत्र में जो पता लिखा है वह मोहाली के हसनपुर गांव में रहने वाले आदिल खान का है।परंतु पत्र के अंदर यह भी लिखा है कि जो पता दिया गया है उसमें गांव का नाम तो तक है लेकिन यह गांव मोहाली पंजाब का नहीं बल्कि पाकिस्तान में है।यह पत्र स्पीड पोस्ट से आया है।पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने यह पत्र एक बूढ़ी औरत के द्वारा डाकखाने में दिया गया है।
पत्र में जो आदिल खान का नाम लिखा है दरअसल वह जैश ए मोहम्मद आर्मी के कमांडेंट आदिल खान का है।पत्र में लिखा है कि उनकी कोम के ऊपर बिना वजह से जुल्म किया जा रहा है जब तक ये जुल्म करना बन्द नहीं करेंगे तब तक हम भी अपनी कोम के लिए जिहाद का रास्ता अपनाते रहेंगे।
पत्र में 29 अक्टूबर को दोपहर के 12:18 मिनट पर जिला अदालत को और 12:28 मिनट पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ने का समय लिखा है। उधर जिला एसोसिएशन के प्रधान एनके नंदा ने पत्र के कॉपी सभी वकीलों को दे दी है। और नोटिस बोर्ड पर भी लगा दी है। सभी वकीलों का कहना है कि वह इस धमकी भरे खत से नहीं डरते और सभी वकील 29 अक्टूबर को कोर्ट में जरूर आएंगे।