मोहाली: मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीडीआइ सिटी के पास बने गर्म-धर्म ढाबे के ठीक सामने एक गहरे गड्ढे में गिरकर उबर इट्स कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया।अस्पताल पहुंचाने की जगह खून से लथपथ घायल का लोग वीडियो बनाते रहे।उसी समय वहां से गुजर रहे एक टैक्सी स्टैंड के मालिक विक्की ने उस घायल को गड्ढे से बाहर निकाला और उसे अपनी गाड़ी में फेज-6 सिविल अस्प्ताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने घायल मोहित कुमार निवासी सेक्टर-20 की गंभीर हालत देखते हुए उसे जीएमसीएच-32 में दाखिल कर दिया।
मोहित कुमार के परिवार वालो को एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने के बाद वे जीएमसीएच-32 पहुंचे। वहीं उसके परिजन मौका-ए-वारदात पर मोटरसाइकिल लेने पहुंचे तो देखा वहां मोटरसाइकिल था ही नहीं और मौके पर उन्हें उबर इट्स कंपनी का खाली बैग ही मिला जिसमें पढ़ा हुआ खाना भी किसी द्वारा खा लिया गया था।घायल डिलीवरी ब्वॉय के परिवार वालो ने मोटरसाइकिल मौका-ए-वारदात पर न होने संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।