घुमार मंडी इलाके में वर्ष 2006 को दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले गैंगस्टर राजीव राजा के साथी सन्नी को थाना कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सन्नी दोहरे हत्याकांड में बीस साल की सजा भुगत रहा है और 19 जुलाई को सन्नी 56 दिन की पैरोल लेकर जेल से बाहर आया था। 13 सितंबर तक पैरोल खत्म होने के बाद आरोपी वापस नहीं गया।वापिस न आने पर जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। इसके बाद थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर राजीव राजा के साथी सन्नी को गिरफ्तार किया।एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि आरोपी सन्नी को अब अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।