Demo Pic
जालंधर:एक महीने में चार बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपये चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान न्यू गांधी नगर निवासी अंबरीश कुमार के रूप में हुई है।अंबरीश कुमार के साथ उसके दो साथी गांधी नगर निवासी मान सिंह और हरदियाल नगर निवासी दीपक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के एएसआइ मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी को शनिवार रात को सूचना मिली थी कि वर्कशॉप चौक के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से कुछ दूरी पर उक्त तीनों आरोपित घूम रहे हैं। सूचना के मुताबिक उक्त तीनों आरोपित बुजुर्गों को निशाना बना धोखे से उनका एटीएम कार्ड अपने कार्ड से बदलते हैं, जिसके बाद पीडि़त के बैंक खाते से हजारों रुपये चोरी कर लेते हैं। इस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत मौके पर रेड की, जहां दो आरोपित अंधेरा होने के कारण मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। जबकि एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इन तीनो आरोपियो को पहले भी पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 10 दिन के अंदर पकड़ा था और कोर्ट में पेश किया गया था,लेकिन कोर्ट में इन तीनो को जमानत मिल गयी थी और वे जमानत पर बाहर आ गये थे। बताया जा रा है कि इन तीनो आरोपियो ने रिटायर्ड पुलिस कांस्टेबल 62 वर्षीय निर्मल सिंह का एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर उनके बैंक खाते से पांच ट्रांजेक्शन में खाते से 1 लाख 25 हज़ार रुपए चोरी कर चुके है।पुलिस ने अंबरीश कुमार को पकड़ लिया है और पुलिस उसके दो साथी मान सिंह व दीपक जो अंधेरा होने के कारण चकमा देकर भाग गये थे उनके बारे में पूछताछ कर रही है।जल्द ही अन्य आरोपियो को भी पकड़ लिया जाएगा।