चंडीगढ़: बीते दिनों सैक्टर-25 में जुआ खेलने से मना करने पर प्रवीण को गोली मारने वाले आरोपी विजय की रिमांड में निशानदेही पर पुलिस ने मिट्टी के अंदर दबाकर रखा कट्टा बरामद कर लिया। पुलिस ने विजय के खिलाफ सैक्टर-38 निवासी प्रवीण पर गोली चलाने के मामले में हत्या की कोशिश करने की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सैक्टर-24 चौकी इंचार्ज शिवचरण की अगुवाई में आरोपी की गिरफ्तार के बाद रिमांड में विजय ने बताया कि कट्टा घर के पास मिट्टी में दबाकर रखा है।पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय के ऊपर साल 2012 से 2019 तक 12 आपराधिक केस दर्ज हैं।