चंडीगढ़: न्यू चंडीगढ़ में तीन दिन पहले वीरवार की शाम को एक स्विफ्ट गाड़ी के साथ मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गई थी। मोटरसाइकिल सवार युवक रामू शाह को पी.जी.आई. लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।लेकिन पुलिस ने हादसे की कोई कार्रवाई नहीं की। लोगो ने रविवार को शव सड़क पर रखकर रोड जाम लगाया।लोगो ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। रोड जाम होने से काफी लोगो को परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि इसी सड़क से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का काफिला भी निकला, उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ा। जाम ज्यादा होने पर उनका काफिला दूसरे रास्ते से रवाना हुआ।
न्यू चंडीगढ़ के डी.एस.पी. गुरविंद्र सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस की ओर से कार्रवाई संबंधी कागज नहीं दिए जा रहे। न ही पुलिस केस की एफ.आई.आर. दे रही है।
मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. ने बताया कि गाड़ी चालक शिव कुमार भंडारी निवासी मुल्लांपुर गरीबदास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. ने मृतक के परिजनों को एफ.आई.आर. भी दिखाई और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की कॉपी भी मुल्लांपुर थाने से दिलाई। इसके बाद लोगो ने धरना खत्म किया।