पंचकूला: पंचकूला सेक्टर-9 निवासी एक व्यक्ति से लाखों की ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां फ्लैट देने के नाम पर सेक्टर-9 निवासी एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की गई है। मामला एनएच-7 के किनारे सेक्टर-30 स्थित विवादित भूमि ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर हुआ है।
मानव मल्होत्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वे 2013 से पंचकूला में फ्लैट सर्च कर रहे थे।इसी दौरान उसका संपर्क दिल्ली स्थित इंद्रपुरी के मकान नंबर C-39 में रहने वाले यतेंद्र सिंह और उसकी पत्नी इंद्रा सिंह से हुआ।इन दोनों ने कुछ डॉक्यूमेंट्स को दिखाते हुए बताया था कि भूमि ग्रीन के टावर सी1 में फ्लैट नंबर 102 उनका है। सेक्टर-9 में हुई इस डील के दौरान सौदा 34 लाख 93 हजार 375 रुपए में तय हुआ। उन्होंने जनवरी 2013 में फ्लैट के बयाने के तौर पर 2 लाख रुपए दिए गए। उसके बाद 28 फरवरी 2013 को ढाई लाख और दिए। ऐसे करते हुए इस फ्लैट के नाम पर मानव से 45 लाख इस दंपती ने उनसे ठग लिए।
कई महीनों तक इंतजार करने के बाद मानव एक दिन यहां भूमि ग्रीन प्रोजेक्ट के मालिक से आकर मिला। यहां उसने फ्लैट के बारे में स्टेट्स पूछा, तो वे चौंक गए। क्योंकि उसे यहां से पता चला कि यतेंद्र सिंह और उसकी पत्नी इंद्रा सिंह ने फ्लैट को सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद वे दोनों दिल्ली चले गए।
मानव ने कई बार यतेंद्र सिंह और उसकी पत्नी इंद्रा सिंह को कॉल की । मानव ने इनसे पैसे वापस मांगे, लेकिन यतेंद्र सिंह और उसकी पत्नी इंद्रा सिंह ने उसे बार-बार धमकाना शुरू कर दिया कहा कि पंचकूला से लेकर दिल्ली तक उनकी पूरी पहुँच है। ऐसे में तुझे जान से भी मरवा सकते हैं। मानव ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दिल्ली स्थित इंद्रपुरी के मकान नंबर सी 39 में रहने वाले यतेंद्र सिंह और उसकी पत्नी इंद्रा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।