
लुधियाना: दिवाली पर दाना मंडी में लगने वाली होलसेल पटाखा मार्केट में अवैध वसूली करने के लिए आए गैंगस्टर छोटा लल्ला को पटाखा व्यापारी ने हुई मारपीट के बाद तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
दुकानदारों से गैंगस्टर छोटा लल्ला अवैध वसूली के पैसे मांगने लगा। वह पटाखा व्यापारी विशाल के पास पहुंचा और दो लाख रुपये की मांग करने लगा। वहां विशाल की मां भी बैठी हुई थी। इसी दौरान लल्ला के पैसे मांगने पर मां से कहासुनी हो गई। छोटा लल्ला ने विशाल की मां के साथ मारपीट की।इसी दौरान विशाल ने तेजधार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।एएसआई जगदेव सिंह का कहना है कि छोटा लल्ला पार्किंग पर पर्ची लगाने का काम करता था। विशाल उसे कहता था कि उसकी दुकान पर कोई पटाखा खरीदने आता है तो उनसे पर्ची न ले। मगर छोटा लल्ला पटाखा खरीदने आने वाले लोगो से पर्ची लेता था। इसी बात को लेकर विशाल और उसकी माँ के बीच कहासुनी हुई और विशाल ने तेजधार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गैंगस्टर छोटा लल्ला की करीब दस आरोपियों ने मारपीट की और तेजधार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस ने विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने मामले में गैंगस्टर छोटा लल्ला की पत्नी रिशु सिद्धू की शिकायत पर पटाखा व्यापारी विशाल, सागल, वनीता और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।एएसआई जगदेव सिंह ने बताया कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।