लखनऊ:यूपी में शुक्रवार को मिठाई के डिब्बे में हत्यारे चाकू और तमंचा लेकर आये बदमाशों ने हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला काटकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि बदमाश उपहार देने के बहाने अंदर घुसे और मिठाई के डिब्बे में रखे हथियार व चाकू से कमलेश तिवारी के सीने में 15 से ज्यादा वार कर दिए।
उपचार के लिए कमलेश तिवारी को अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस छानबीन कर रही है। हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नही हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक जब वह अस्पताल लाए गए थे तो गंभीर अवस्था में थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी को फोन कर नाका थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग कालोनी स्थित कार्यालय आए युवक ने उन्हें गोली मारी।
कमलेश तिवारी हत्याकांड से लोगों में आक्रोश फ़ैल गया। कमलेश के समर्थकों ने दुकानें बंद करा दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की गई तैनात।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।