पंचकूला: मामला बुधवार देर रात का है, जब एक लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक पर मार्केट से घर जा रही थी।इसी दौरान सेक्टर-21 अंडर ब्रिज के पास कुछ लोफर लड़को ने उनका पीछा किया,गंदे इशारे किए,रास्ता रोका और गलत बातें बोली। इसके बाद भी बात यही तक ख्तम नही हुई और उनकी गुंडागर्दी इतनी बढ़ गयी कि वह दोनों का पीछा करते हुए सेक्टर 4/ 12 की डिवाइडिंग रोड तक आ गए। अंडर ब्रिज से पहले ही एक स्विफ्ट कार (एचआर21जे-9900)) ने उन्हें हॉर्न देने शुरू कर दिए। उसके बाद चार गुंडों ने शीशों को उतारकर सीटियां बजाना व इशारे करना शुरू कर दिया। उसके बाद कार से कट मारकर बाइक गिराने की कोशिश की गई। कुछ दूर पहुंचकर बाइक रोक ली, जिसके बाद मारपीट करना शुरू कर दिया।जब लड़की बचाव करने के लिए आई, तो उसके सूट फाड़ डाला। बीच सड़क गुंडों का ड्रामा होता देख, लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगो की भीड़ ज़्यादा होने पर चारों गुंडे अपनी स्विफ्ट गाड़ी को वही छोड़कर फरार हो गए।
इस दौरान लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर आई।मौके पर खड़ी गुंडों की स्विफ्ट गाड़ी को सेक्टर-5 महिला पुलिस थाने में ले जाया गया।
पुलिस को दी शिकायत: पीड़ित लड़की ने यहां थाने में अपनी शिकायत दी। कई लोग भी उसके साथ यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यदि जल्द पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह आगे की रणनीति तैयार करेंगे। गुंडे अभी फरार हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है व आरोपियो की तलाश में जुट गई है।