चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का एक लेटर रजिस्ट्रार को मिला है। यह लेटर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास 12 अक्टूबर को पहुंचा था,जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति बुड़ैल जेल में बंद था उस दो लोग मिले जिन्होंने ने उसे कहा कि अगर वह जादा पैसा कमाना चाहता है तो जेल से बाहर आकर मिले जेल से बाहर आने पर वह उन लोगो से मिला उन्होंने उसे पैसे दिए और कहा कि चंडीगढ़ में ब्लास्ट करना है।और उसे नयागांव में किसी घर में रखा।उसका इस काम को लेकर मन नहीं माना और लेटर लिखकर भेजा।सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की जा रही है।पुलिस ने सभी होटल, सराय, मंदिर, गुरुद्वारे और धर्मशाला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।