चंडीगढ़ में एक वकील से सोने में इन्वेस्ट करने के नाम पर एक व्यक्ति ने 25 लाख की ठगी की।
चंडीगढ़ सेक्टर- 56 के प्रबल विक्रांत की शिकायत पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल एडवोकेट प्रबल को एक व्यक्ति मिला जिसने उन्हें सोने में पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में बताया प्रबल ने अपने दोस्त को भी इसके बारे में जानकारी दी और दोनों इंवेस्ट करने के लिए तैयार हो गए।
बता दें कि 10 अक्टूबर को प्रबल अपने दोस्त से रूपए लेकर अपने किसी जानने वाले के माध्यम से एक महिला से मिले महिला ने अपना नाम रितिका बताया। वे उनकी कार में बैठे और रुपए दे दिए रुपए मिलने पर उन्हें कहा कि हम पहले पूरे पैसे गिन लें फिर आपको सोने की ईंट देंगे जो कि रजिस्टर होगी और बिल के साथ होगी।प्रबल उनका काफी देर से इंतजार करते रहे लेकिन दोबारा महिला नहीं मिली।
प्रबल को मनीमाजरा में महिला उसी कार में दिखी तब प्रबल ने इस मामले के बारे में मनीमाजरा थाना में शिकायत दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने प्रबल के जानकार कशिश और रितिका को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि कशिश के कहने पर ही प्रबल ने अपने दोस्त से सोने में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए रुपए लिए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।