डेराबस्सी: डेराबस्सी के गाव सुंडरा में नकली सामान तैयार कर उसे ब्राडेड कंपनी के पैकेटों में भरकर बाजार में सप्लाई करने का गोरखधंधा करने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की मदद से छापा मारने पर फैक्ट्री में 15 टन जाली नमक, 600 किलो सर्फ व ब्राडेड कंपनियों की खाली बोरिया व पैकेट बरामद किए गए।
इनमें टाटा नमक, वाशिग पाउडर टाइड, सर्फ एक्सेल और आशीर्वाद आटे के प्रिंटेड खाली पैकेट व बोरे शामिल हैं। फैक्ट्री मालिक गोपाल कृष्ण निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए मुबारिकपुर पुलिस के इंचार्ज एएसआइ नरपिंदर सिंह ने बताया कि ब्राडेड कंपनियों की डुप्लीकेसी रोकने के लिए सक्रिय आइपी इन्वेस्टीगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विसेज के आइओ राजिंदर सिंह पुत्र गुरपाल सिंह वासी चमकौर साहिब ने पुलिस से शिकायत की थी कि गाव सुंडरा में नकली सामान ब्राडेड पैकेटों में भरकर उसे सस्ते दामों में बाजार में बेचने का गोरखधंधा सुंडरा स्थित एक फैक्ट्री से ऑपरेट किया जा रहा है।
पुलिस ने फैक्टरी के मालिक गोपाल कृष्ण को गिरफ़्तार कर लिया है साथ में माल सप्लाई करने वाली कार को भी जब्त कर लिया है।पुलिस ने मिलावट करने और कॉपीराइट करने के मामले में केस दरज कर लिया है।