चंडीगढ़: आज सुबह छठी मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने खुदखुशी कर ली है। सुसाइड नोट के मुताबिक किसी बीमारी से ग्रस्त होने के चलते उसने यह कदम उठाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवा दिया है।
वहीं आगामी जांच जारी है। मृतक की पहचान परमजीत सिंह के तौर पर हुई है। परमजीत फाइनेंशियल कमिश्नर ऑफिस में रिकॉर्ड ब्रांच के सुपरवाइजर थे। सेक्टर-23 स्थित अपने सरकारी आवास में वह परिवार के साथ रहते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सेक्टर-1 स्थित पंजाब सचिवालय की 6वीं मंजिल से अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची सेक्टर-3 थाना की पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने परमजीत को गंभीर हालत में पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
पास से मिले सुसाइड नोट में उसने किसी बीमारी से ग्रस्त होने की बात की है। साथ ही अपने आला अधिकारियों से अपील की है कि उसकी पेंशन का सारा पैसा उसके परिजनों को दे दिया जाए। अब पुलिस सुसाइड से जुड़े अन्य संभावित कारणों पर जांच कर रही है।