पानीपत: हरियाणा के चुनाव में गूगल ट्रैंड पर भी नेताओं का ग्राफ ऊपर नीचे हो रहा है। 10 सितंबर से गुरुवार तक के गूगल ट्रैंड पर नजर डालें तो 1 महीने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लोग पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं। वहीं, आदमपुर से भाजपा की प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट इन दोनों से आगे निकल गई हैं। लोग सोनाली की उम्र और उनकी बॉयोग्राफी जानना चाहते हैं। उनसे जुड़े इस तरह के सर्च भी गूगल पर किए जा रहे हैं।
गूगल ट्रैंड के मुताबिक, 2 अक्टूबर से पहले सोनाली फोगाट को न के बराबर सर्च किया जा रहा था। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की और सोनाली फोगाट को टिकट देने की घोषणा की तो वे गूगल पर ट्रैंड करने लगीं। लोगों ने उन्हें इतना सर्च किया है कि वे हुड्डा और खट्टर से आगे निकल गई हैं। गूगल पर सोनाली की उम्र और उनके फैमिली बैकग्राउंड को भी काफी सर्च किया गया है।
गूगल ट्रैंड पर यदि इन तीनों नेताओं की तूलना करें तो भारत में सोनाली फोगाट को 45%, मनोहर लाल को 40% जबकि भूपेंद्र सिंह को 15% सर्च किया गया है। वहीं, विदेशों की बात करें तो सोनाली को ऑस्ट्रेलिया, कतर, कनाडा मे भी सर्च किया गया है। विदेशों में हुड्डा और मनोहर की सर्चिंग कम है।