जीरकपुरः पीरमुछल्ला क्षेत्र में देर शाम एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिर गई और दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा डीएसपी डेराबस्सी गुरबख्शीश सिंह पुलिस पार्टी व फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गये और हालातों का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार, पंचकूला सेक्टर 21 की तरफ को जाती सड़क पर एक दो मंजिला शोरुम का निर्माण चल रहा था और लैंटर की शटरिंग हो रही थी, लेकिन अचानक ही शटरिंग नीचे गिर गई और ये बड़ा हादसा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि निर्माणाधीन इमारत का काम इमारत के मालिक द्वारा नियमों के अनुसार किया जा रहा था या नहीं।