मोहाली: सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिसेज संधू के नाम से फेमस बलजिंदर कौर व उसके पति एकम के खिलाफ थाना फेज-1 में ठगी का एक नया मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बलजिंदर कौर व उसके पति एकम संधू के खिलाफ गुरजोत सिंह निवासी ब¨ठडा की शिकायत पर आइपीसी की धारा 406, 420, 120बी व इमीग्रेशन एक्ट-13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि बलजिंदर कौर का पति एकम अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बताने योग है कि बलजिंदर कौर को 22 लाख के एक अन्य ठगी के मामले में अंबाला निवासी हरप्रीत कौर की शिकायत पर शनिवार शाम को गिरफ्तार किया था। बलजिंदर कौर इस मामले में 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है, जिसे सोमवार को दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाना है।
जिक्रयोग है कि गुरजोत सिंह निवासी गांव बराजवाल जिला बठिंडा ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दी थी कि उसने फेज-5 स्थित बलजिंदर कौर के इंटरनेशनल एजुकेशन ऑफिस में कनाडा जाने के लिए उनसे संपर्क किया था। गुरजोत से कनाडा भेजने के नाम पर बलजिंदर कौर ने 18 लाख 50 लिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब उनके द्वारा गुरजोत को कनाडा न भेजा गया तो उसने पैसे वापस लेने के लिए उन पर दबाव डाला।
14 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया
बलजिंदर कौर ने गुरजोत को 14 लाख रुपये का चेक दिया जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। इस संबंधी जब उसने दोबारा बलजिंदर कौर से संपर्क किया तो उन्होंने उसे रकम न देते हुए धमकियां देनी शुरू कर दी। एसएसपी ने जांच के निर्देश थाना फेज-1 पुलिस को दिए थे, जिसके बाद जांच में बलजिंदर कौर को दोषी मानते हुए पुलिस ने बल¨जदर व उसके पति एकम संधू के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया।