नयागांव: मेन मार्केट में रविवार शाम रेहड़ी-फड़ी वालों और एक होटल के मालिक के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से डंडे, कुल्हाड़ी और चाकू चलने लगे। इस झगड़े में दोनों तरफ से करीब 6 लोग जख्मी हुए हैं।जिन्हें इलाज के लिए जीएमएसएच-16 में दाखिल करवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मार्केट में एक होटल के सामने फास्ट फूड की रेहड़ी लगी हुई थी। होटल मालिक एडवोकेट नीटू ढिल्लों ने फास्ट फूड की रेहड़ी लगाने वाले लड़कों को यहां से हटने के लिए कहा,लेकिन रेहड़ी वालों ने एडवोकेट की बात नहीं सुनी। कुछ देर बाद फिर एडवोकेट ने रेहड़ी हटाने को कहा तो दोनों में बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों गाली-गलौज पर उतर आए।
दोनों की बहस सुन एडवोकेट के घरवाले और रेहड़ी लगाने वाले दार्जिलिंग के लड़कों के साथी मौके पर पहुंच हो गए। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से डंडे, कुल्हाड़ी और चाकू चलने लगे। इस मारपीट में एडवोकेट सहित उनके परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए।
लोगों ने बताया कि इस मार्केट में रेहड़ी-फड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है।इनकी शिकायत कई बार नगर काउंसिल के अफसरों से भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। आए दिन मार्केट में इन रेहड़ी वालों की वजह से जाम लगा रहता है।
एएसआई चरनजीत सिंह ने बताया कि मौके से डंडे और कुल्हाड़ी कब्जे में ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायलों के बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।