मोहाली.नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) ने जिला तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में हुए ब्लास्ट मामले में जांच कर रही है। एजैंसी ने आठ आरोपियों को आज मोहाली में एन.आई.ए. की विशेष अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीन आरोपियों को 11 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया जबकि पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। एन.आई.ए. ने अमृतपाल सिंह, हरजीत सिंह और गुरजंट सिंह को अदालत ने एन.आई.ए. के पास कस्टडी में भेजा बाकि पांच मनप्रीत सिंह, मस्सा सिंह, चन्नदीप सिंह, अमरजीत सिंह और मनदीप सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा है।
रिमांड हासिल करने लिए एजेंसी ने कहा कि यह बम धमाका बड़ी साजिश का हिस्सा होने का अनुमान है। इसलिए आरोपियों से पूछताछ करनी है। जिस पर कोर्ट ने तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने एजेंसी को आदेश दिए कि गुरजंट सिंह का नियमित मैडीकल करवाया जाए क्योंकि धमाके में उसकी आंखों को नुकसान हुआ है। ज्ञात रहे कि 5 सितम्बर को तरनतारन के गांव पंडोरी गोला के खेतों में ब्लॉस्ट हुए थे। जिनमें दो लोगों की मौत हुई थी। इस केस की जांच अब एन.आई.ए. कर रही है।