श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने शनिवार सुबह डीसी ऑफिस के सामने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमलें में10 लोगों की घायल होने की खबर है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों के निशाने पर डीसी ऑफिस के बाहर तैनात कर्मचारी थे। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अनंतनाग के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, इस हमले में वहां मौजदू चार नागरिक घायल हुए हैं। घायलों में 12 का बच्चा भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने पूरे हो गए हैं। घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में आतंकी इस तरह के कदम उठा रहे हैं। इसी के तहत अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है।