खरड़ सिटी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लुधियाना के गांव गिल निवासी सर्बजीत कौर ने बताया कि वह एक अखबार में विज्ञापन पढ़कर सन्नी एन्क्लेव खरड़ स्थित मेेसर्ज लीगल केेरियर सर्विस इमीग्रेशन के संपर्क में आई थी। जहां गगनदीप नामक व्यक्ति उन्हें मिला जिसने कहा कि वीजा लगाने का सारा काम व दस्तावेज उनकी पत्नी अरविंदर तैयार करती है।
उसने कहा कि सिर्फ 15 दिनों में वर्क वीजा लगाकर उसके बेटे अमृतपाल को साऊथ अफ्रीका भेज देंगे। जिसकी तनख्वाह 1000 अमेरिकन डॉलर प्रति महीना होगी। पूरी रकम मिलने के कुछ दिनों बाद आरोपियों ने उसके व्हाट्सएप पर अमृतपाल का टूरिस्ट वीजा भेज दिया। यहां आकर इस पूरे मामले की शिकायत एस.एस.पी. को दी। पुलिस ने दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चैक हो गए बाऊंस :
वर्क के जगह टूरिस्ट वीजा देख दपंत्ति ने अमृत को साऊथ अफ्रीका भेज दिया। जहां एयरपोर्ट पर आरोपियों का ही एक आदमी अमृत को अपने साथ ले गया। वहां उक्त आरोपियों से संबंधित लोग अमृत को तंग करने लगे। जिस पर अमृत उपरोक्त लोगों केचंगुल से भागकर कहीं दूसरी जगह छिपकर रहने लगा।
अमृत ने यह जानकारी मां को दी तो सर्बजीत सन्नी एन्क्लेव में आरोपियों के दफ्तर में पहुंची। जहां उक्त दंपति ने कहा कि वह उनका वर्क परमिट नहीं लगा सकते। थोड़े समय में पैसे वापस कर देंगे। जिसके बाद रकम वापसी के चैक उसे दिए जो बाऊंस हो गए। दूसरी ओर साऊथ अफ्रीका से अमृतपाल सिंह आरोपियों के चंगुल से वापस भारत आ पहुंचा। जिसने बताया कि आरोपियों ने वहां पर उससे खूब काम करवाया लेकिन बावजूद उसे कोई सेेलरी नहीं दी।