जालंधर: लांबड़ा के गांव हुसैनपुर में एनआरआई की पत्नी सीमा देवी (37) पत्नी जसपाल सिंह ने सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ा और फिर घर आकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वारदात का खुलासा दोपहर 3 बजे हुआ जब बच्चे स्कूल से घर लौटे। थाना लांबड़ा की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
थाना लांबड़ा के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि सीमा मंगलवार को सुबह अपने दो बेटों प्रिंस (13) व भूपिंदर (11) को गांव में स्थित स्कूल में छोड़ कर आई थी। दोपहर के समय जब दोनों बच्चे घर लौटे तो कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी सीमा ने दरवाजा नहीं खोला। बच्चों ने पड़ोसियों को बताया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची थाना लांबड़ा की पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर जाकर देखा कि सीमा का शव पंखे से बंधे दुपट्टे के साथ लटक रहा था। पुलिस ने सीमा का शव उतार कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। एसएचओ का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।