हमीरपुर: एक ट्रक ने बुधवार सुबह दो मजदूरों को रौंद डाला। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी के दो गंभीर घायल हो गए। घायलों की चीख पुकारें सुनने के बाद लोग इकट्ठा हुए और उन्हें तुरंत भोटा अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया है। पुलिस सहायता कक्ष भोटा के तहत झिरालडी में सुबह 7 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में मरने वालों की पहचान 24 वर्षीय उमेश और 21 वर्षीय राजीव शामिल हैं। वहीं गंभीर घायल यूपी निवासी 21 वर्षीय दीपक कुमार को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है और दूसरा घायल सुरेंद्र भोटा में उपचाराधीन है।
सभी यूपी के रहने वाले हैं। हादसे में घायल हुए सुरेंद्र ने बताया कि वे सुबह काम पर जा रहे थे। ट्रक पीछे से तेज गति से आया और उन्हें कुचल कर चला गया। चारों मजदूर सुबह के समय वे शटरिंग खोलने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।