पंचकूला: एमडीसी सेक्टर-5 में चल रहे सिद्धार्थ क्लीनिक की अल्ट्रासाउंड मशीनें हेल्थ डिपार्टमेंट ने सील कर दी। यहां पर ऐसी कई दवाइयां टीम को मिली जिसका ना तो कोई डाटा मिला और ना ही उनका कोई बिल।
यहां होने वाले अल्ट्रासाउंड तक का रिकाॅर्ड पूरा नहीं मिला। टीम ने एक्शन लेते हुए पूरा रिकॉर्ड और यहां चल रही दो मशीनों को सील किया है। क्लीनिक एक्स पीजीआई डॉक्टर डॉ. श्याम सूद (एमबीबीएस, एमडी पीजीआई) की ओर से चलाया जा रहा था।डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर दवाइयों के बिल से लेकर यहां होने वाले अल्ट्रासाउंड का रिकॉर्ड मांगा, तो डॉक्टर कुछ नहीं दिखा पाया। डिपार्टमेंट का पीएनडीटी सेल रूटीन चेकिंग के लिए पहुंचा था।
हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को शक है कि यहां मेल-फीमेल के बारे में भी अल्ट्रासाउंड कर बताया जाता है, जिसके लिए भी जांच शुरू कर दी है।
ये है टीम को शक, जांच शुरू
- अल्ट्रासाउंड में मेल और फीमेल की जांच करने पर भी शक
- 100 से ज्यादा एमटीपी किटें मिली, जिनके बिल नहीं दिखाए गए
- एफ फार्म पूरे नहीं भरे गए, डॉक्टर के इन पर साइन ही नहीं
- एमडीसी में क्लीनिक, चंडीगढ़ के नयागांव का लेटर हेड पर एड्रेस
- 20 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, कई पर हाथ से ओवर राइटिंग
- इल्लीगल अबॉर्शन पर भी शक, जितनी किट यूज हुई उसका भी नहीं मिला डाटा
- अल्ट्रासाउंड की एंट्री ही नहीं करता था, अब मशीन की हार्ड डिस्क भी होगी चेक
- दवाइयों की सप्लाई पर भी शक, ज्यादातर अॉनलाइन दवाइयां मंगवाने का शक
- पंचकूला, चंडीगढ़, हिमाचल, पंजाब बॉर्डर पर भी नेटवर्क होने का शक