चंडीगढ़: गैंगस्टर आम आदमी को ही नहीं, पुलिस को भी धमकाने लगे हैं। सोनू शाह की हत्या करने वाले हत्यारे राजू भसौदी और काला राणा ने लाॅरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज में वीडियो डालकर पुलिस को चेतावनी दी है। कहा कि ‘वह दूसरों काे तंग करना छोड़ दे। कत्ल उन्होंने किया है और सिर्फ उनको ही दबोचे’।
नाकारा साबित हो रही यूटी पुलिस को कहा कि जिस ठेकेदार और डिस्क वाले से फिरौती मांगी है, वह दे दे, नहीं तो अगला नंबर उनका होगा। इससे पहले ये आरोपी फिरौती न देने पर बुलेयार्ड डिस्कोथेक मालिक को यह कहकर धमका चुके हैं कि वह यूटी पुलिस द्वारा दिए गए गनमैन की संख्या बढ़ा ले, क्योंकि फिरौती न देन पर उसका नंबर लगना तय है।
व्यापारी, बिजनसमैन सबसे इकट्ठी हो रही फिरौती, तमाशा देख रही पुलिस
शहर में प्रोटेक्शन मनी यानि फिरौती का सिलसिला पिछले डेढ़ साल से शुरू हो गया था। जबकि पुलिस तमाशबीन बन रखी है। एक साल में लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने चार अलग अलग लोगों से फिरौती मांगी। पहले एक केमिस्ट से, फिर कुमार ब्रदर्स के मालिक से, फिर डिस्कोथेक बुलेयार्ड के मालिक से और अब एक ठेकेदार से। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं। पुलिस खुद जानती है कि कई ऐसे लोग हैं, जो चुपचाप आरोपियों को प्रोटेक्शन मनी दे चुके हैं। क्योंकि शहर की पुलिसिंग पर अब उन्हें भरोसा ही नहीं रहा।
बुड़ैल के होटल मालिक की पुलिस को तलाश
सोनू शाह के कत्ल के मामले में पुलिस को अहम सुराग लगा है। बुड़ैल में ढाबा और होटल चलाने वाला शख्स लाॅरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के टच में था। सोनू से वह खुन्नस रखता था। कातिल उसी के पास दो दिन से रहकर सोनू पर नजर रखे हुए थे। इस होटल संचालक की तलाश में पुलिस जुटी है, जबकि वह फरार बताया जा रहा है।
शहर में फैले गुंडाराज पर चंडीगढ़ कांग्रेस प्रेजिडेंट प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि
शहर का इससे बुरा हाल कभी नहीं देखा। अफसरों को शर्म आनी चाहिए कि कैसे गैंगस्टर अब पुलिस को ही अब धमकाने लग गए हैं। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस दूसरे कामों में व्यस्त है, पुलिसिंग छोड़ चुकी है। लोगों का पुलिस से भरोसा उठने लगा है।