अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एसटीएफ और बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पाक सीमा के करीब भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।जंडियाला गुरु से 1 किलोमीटर की दूरी पर नहर के पास स्थित ढाबे पर दोपहर करीब 3 बजे एसटीएफ और गैंगस्टर्स में मुठभेड़ हुई जिसमें 3 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस औपचारिक तौर पर मुठभेड़ का राज नहीं खोल रही है। सिविल ड्रेस में छह गाड़ियों पर पहुंची एसटीएफ टीम को महिला पुलिस अधिकारी भी लीड कर रही थी। गैंगस्टर्स और पुलिस के बीच फायरिंग के बाद पुलिस ने रसूलपुर के राजा समेत मजीठा और गुरदासपुर के दो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके पर ब्रीजा कार से पुलिस को हथियार और ड्रग्स भी मिले हैं। पुलिस को देख जब ढाबे के बाहर बैठे गैंगस्टर्स ने भागने का प्रयास किया तो एक गोली गैंगस्टर के कंधे पर लगी। इसके बाद तीनों पुलिस के हत्थे चढ़े। शाम 6:45 पर आईजी बलकार सिंह और एआईजी रशपाल सिंह ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस खुलासा कर सकती है। एसटीएफ ऑपरेशन को सफल माना जा रहा है। मंगलवार एसटीएफ इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।