चंडीगढ़ : शहर के बुड़ैल में शनिवार दिनदहाड़े 3 लोगों द्वारा गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 3 लोग अचानक सोनू शाह नाम के युवक के दफ्तर में अचानक घुस आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी।
जिसमें अंदर बैठे सोनू शाह और अन्य 2 लोगों को घायल कर दिया। हमला करने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। उसके बाद तीनों को घायल अवस्था में सैक्टर-32 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने सोनू शाह को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सोनू शाह के रूप में हुई है जबकि घायलों में रोनी और जोगिंदर शामिल हैं।
यह घटना शनिवार यानीकि आज दोपहर करीब 1 बजे की है। जब सोशल व पॉलिटिकल एक्टिविस्ट सोनू शाह अपने दो दोस्तों के साथ बुड़ैल स्थित अपने दफतर में बैठा था कि 3 से 4 अज्ञात युवकों ने दफतर में घुसकर सभी पर फायरिंग की। घटना के तुरंत बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। फायरिंग में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर लहूलुहान हालत में इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। एसएसपी निलांबरी जगदाले व एसपी क्राइम विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।