एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटबुल नस्ल के कुत्ते से कटवाने का डर दिखाकर तीन बच्चों से उनके घर से 17 लाख चोरी करवा लिए। पिछले हफ्ते जब परिवार के लोग जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए बेड में रखा कैश निकालने लगे तो वह न मिलने पर उनके होश उड़ गए।
इस संबंध में जब बच्चों से पूछा तो सारे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया है।
भाजपा युवा मंडल रायकोट के प्रधान अनिल परूथी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ एक घर में रहता है। दोनों भाई अलग-अलग दुकानें चलाते हैं। मार्च 2019 में उन्होंने एक घर का सौदा किया था। इस घर की रजिस्टरी के लिए उन्होंने घर में 17 लाख रुपये रखे हुए थे। उनके पड़ोस में रहने वाला खुशवंत सिंह अपने पिता के साथ ज्वेलरी की दुकान चलाता है।
अकसर उनका बेटा और दो भतीजे उसके घर चले जाते थे। खुशवंत सिंह ने अपने दोस्त लुधियाना निवासी जसपाल सिंह उर्फ सोनू, मनजोत सिंह और एक नाबालिग के साथ मिलकर बच्चों को धमकाना शुरू कर दिया। कभी उन्हें पिस्तौल के बल पर डराया जाता तो कभी घर में रखे पिटबुल डॉग के आगे फेंक कर कटवाने की धमकी दी जाती।
चारों आरोपी 10 से 12 साल के इन बच्चों से घर में रखा पैसा लेने के लिए कहते रहे। डर के कारण बच्चों ने घर में रखे 17 लाख रुपये चोरी कर उन्हें दे दिए। इस पैसे से आरोपियों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सोने की चेन और अन्य सामान खरीदा।
थाना रायकोट प्रभारी अमरजीत सिंह बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एक आरोपी नाबालिग है जबकि अन्य की उम्र 21 से 24 साल के बीच है। दो आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। चौथे आरोपी मनजोत सिंह को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया गया है।