
चंडीगढ़:हरियाणा के सीनियर आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ कर उसे किडनैप करने की कोशिश के मामले की सुनवाई जिला अदालत में वीरवार को हुई। इस दौरान बचाव पक्ष के वकील ने याचिका दायर कर सप्लीमेंट्री चालान को चुनौती दी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस को मामले की अगली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने को कहा है।बता दें कि बीते 11 जुलाई को पुलिस ने सप्लीमेंट्री चालान पेश किया गया था। चालान के मुताबिक, घटना वाले दिन वर्णिका कुंडू की लोकेशन चंडीगढ़ की पाई गई थी, जबकि विकास बराला के एडवोकेट ने कहा था कि घटना वाले दिन वर्णिका कुंडू चंडीगढ़ में नहीं, बल्कि वह पंजाब के फतेहपुर में थी।
पुलिस ने यह भी बताया था कि मानवीय त्रुटि के कारण उसकी लोकेशन गलत बताई जा रही थी। अब मामले की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी। मामला 4 अगस्त 2017 का है। यह काफी चर्चित मामला रहा है। आरोपी विकास बराला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है। विकास और उसके दोस्त आशीष पर हरियाणा के सीनियर आईएएस के बेटी वर्णिका कुंडू के साथ छेड़छाड़ करने और गाड़ी का पीछा कर किडनैपिंग की कोशिश का आरोप है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को नौ अगस्त 2017 को गिरफ्तार किया था। पहले तो पुलिस ने छेड़खानी की मामूली धारा लगाकर दोनों को छोड़ दिया था। बाद में जब इस मामले को मीडिया ने उछाला तो पुलिस दबाव में आई और दोनों आरोपी पर किडनैपिंग की धारा लगाकर दोबारों से गिरफ्तार किया। विकास को पांच महीने बाद जमानत मिली थी।