मोहाली. आए दिन मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा लगता है कि चोरों में भगवान का खौफ भी खत्म हो गया है। ताजा मामला शुक्रवार यानीकि आज अल सुबह ढ़ाई से तीन बजे के बीच का है। फेज-5 मोहाली स्थित हरि मंदिर में तीन चोर मंदिर में घुसे। मंदिर में शिवलिंग से तीन किलो चांदी चुराकर फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
जब चोरों को पता चला कि उनकी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है तो वह जाते-जाते सीसीटीवी कैमरा पर कपड़ा डालकर फरार हो गए। जैसे ही मामले का पता पुजारी और मंदिर प्रशासन को लगी तो तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी है।