चंडीगढ़. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 में 13 साल की बच्ची 23 हफ्ते की प्रेग्नेंसी के चलते पलसोरा डिस्पेंसरी से रैफर होकर यहां एडमिट हुई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश गई थी आशंका है कि उस दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ हो। डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचित कर एमएलएसी केस बनाकर बच्ची को एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।
बच्ची के इलाज का आगे का प्रोसेस वन स्टाफ क्राइसिस सेंटर करेगा। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर इसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी। वहीं जीएमसीएच-32 की गायनी डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर अल्का सहगल ने बताया कि ऐसा मामला आया है। लेकिन फिलहाल उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। दूसरे डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं।