खरड़ के तीन गांवों में एक ही रात में अज्ञात चोरों द्वारा धार्मिक स्थानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस में सूचना मिलने के बाद तीनों गांव में पहुंच कर मौके का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। इस वारदात को अंजाम देते समय चोर गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए हैं। घडूआ थाना में तैनात आईओ कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के 3 गांव फतेहपुर थेड़ी, सिल -कपड़ा और बीबीपूर स्थित गुरू घरों में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया जिस दौरान दो स्थानों पर चोर कामयाब रहे जबकि तीसरे स्थान नाकाम रहने के बाद उन्हें भागना पड़ा । गांव बीबीपूर के गुरुद्वारा साहिब में दरवाजे का ताला तोड़कर दाख़िल तो हुए लेकिन वहां वह गोलक तोड़ने में नाकाम रहे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मुताबिक सुबह 3बजे के करीब कुछ नकाबपोश लड़के बीबीपूर गुरुद्वारा साहिब में दाख़िल होते नज़र आ रहे ।