पंचकूला:एग्रीकल्चर प्रोडक्ट खरीदकर आगे सप्लाई करने, खुद के प्रोडक्ट मार्केट में उतारने को लेकर पहले तो एक फर्म बनाई गई। फर्म का जब प्रॉफिट आया तो वह नहीं दिया और उसके बाद नए प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा गया। उसके बाद पार्टनर को लगा उसके साथ ठगी हो गई है। अमरावती के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगाें के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अमरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने त्यागी केयर ऑफ शिवा नेचुरल कोल्ड स्टोर के मालिक के बेटे मुनीष कुमार, मेरठ निवासी संजीव कुमार त्यागी, मुजफरपुर निवासी मधुकर शर्मा और मनीष कुमार की पत्नी इंदू त्यागी के साथ बिजनेस शुरू किया था। शिवा नेचुरल फर्म में पार्टनर बने मुरारी से लाखों रुपए की इन्वेस्टमेंट करवाई गई।
मुरारी के अनुसार इन्वेस्टमेंट करने के बाद काम करने के लिए कहा गया। जिसके बाद मुरारी ने इनके साथ काम भी किया, जिसके बाद कंपनी को प्रॉफिट भी अाया। प्रॉफिट आने पर उसे कुछ हिस्सा एक बार तो दिया गया, लेकिन उसके बाद कोई प्रॉफिट नहीं दिया।
जब प्रॉफिट में शेयर नहीं मिला, तो मुरारी ने मनीष सहित बाकी लोगाें को कहा कि उसके हिस्से को बाहर कर दिया जाए। वह अब इस फर्म में काम नहीं कर सकता। ऐसे में वो अलग काम करेगा। जिसके बाद मनीष सहित सभी लोगों ने कहा कि फरीदाबाद में एक नया व्यापार शुरू हो रहा है। उसके बाद मुरारी से 5 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले लिए गए। उसके बाद मुरारी को पता चला कि इन लोगों ने कई लोगों से लाखों रुपए ले रखे हैं। जिसके बाद उसने अपने रुपए को वापस मांगने शुरू किए।
डीसीपी ऑफिस में दी शिकायत… मुरारी ने मामले की शिकायत डीसीपी आफिस में दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पुलिस थाने बुलाया और पूछताछ की। यहां बयान दर्ज करने के दौरान इन सभी ने मुरारी से पुलिस के सामने ही समझौता किया। उसे कहा कि वो कुछ ही समय पर उनके रुपए वापस कर देंगे। जिसके बाद रिटर्न डॉक्यूमेंट लेने के बाद मुरारी ने इन्हें टाइम दे दिया। कुछ समय बाद जब मुरारी ने इन लोगों ने पेमेंट मांगी तो रुपए देने की बजाय, उन्हें धमकियां दी गई। पुलिस ने मुनीष कुमार, संजीव कुमार त्यागी, मधुकर शर्मा और मनीष कुमार की पत्नी इंदू त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।