धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पुलिस स्टेशन हरिपुर की पुलिस चौकी रानीताल के तहत बाथू पुल के समीप एक टैक्सी ड्राइवर की लाश बरामद हुई है। चंडीगढ़ के लिए टैक्सी हायर कर बैजनाथ के टैक्सी ड्राइवर अश्वनी कुमार का मर्डर कर शव को वहां फेंका गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार व फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। जिस टैक्सी ड्राइवर का शव मिला है वह बैजनाथ क्षेत्र का रहने वाला था और वहीं टैक्सी चलाता था। उसने पांच दिन पूर्व ही स्विफ्ट गाड़ी खरीदकर उसे टैक्सी बनाया था।
अश्वनी कुमार रविवार को सवारी लेकर चंडीगढ़ के लिए निकला था। उसने सवारी लेकर पहले धर्मशाला और फिर चंडीगढ़ निकलना था। अपने पिता मोहन सिंह को उसने पालमपुर से कॉल कर सूचना दी थी कि वो चंडीगढ़ जा रहा है अौर रात को लौट आएगा। रात को जब वह नहीं लौटा तो पिता ने फोन किया। उसके फोन पर घंटी जाती रही लेकिन किसी ने उठाया नहीं।
सोमवार सुबह भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो पिता मोहन सिंह ने गावं के प्रधान को लेकर बैजनाथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन बाथू पुल के पास मिली। जिस पर बैजनाथ पुलिस व टैक्सी ड्राइवर के परिजन उसको ढूंढने बाथू पुल पहुंचे तो उन्हें उसकी लाश मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि टैक्सी हायर करने वाले व्यक्ति ही उसका मर्डर कर गाड़ी लेकर फरार हो गए होंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।