कुराली-खरड मार्ग पर स्थित गांव लखनौर समीप हुए एक सडक हादसे में मोटर साइकिल पर सवार महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। इस संबंधी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गांव लखनौर समीप बने चौंक में यह हादसा उस समय हुआ जब खरड़ की ओर से एक रही एक कार नंबर पीबी 65 यू 7116 ने एक मोटर साइकिल नंबर पीबी 12 ऐऐ 2619 को टक्कर मार दी जिस कारण मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति और महिला दूर जाकर गिरे तथा गंभीर रूप में घायल हो गए। घायल हुए महिला और व्यक्ति को तुरंत खरड़ के सिविल ले गए। मोटर साइकिल पर सवार महिला और व्यक्ति की पहचान नही हो सकी। इस संबंधी पुलिस कार्रवाई कर रही है।