मोहाली. हरकीरत सिंह मांगट ऊर्फ एली मांगट पंजाबी गायक काे पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने की बात एली जज साहब के सामने न बोल दे इसका खौफ पुलिस में उस दिन था जिस दिन उसे रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाना था। एली के वकील के आने से पहले ही उसे कोर्ट में पेशकर ज्यूडिशियल भेजने की डिमांड कर दी गई।
कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड मिलने के बाद मेडिकल करवा सीधे रोपड़ के लिए पुलिस पार्टी रवाना हो गई, लेकिन इसी दौरान एली के वकील ने आकर उसको कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर करने की अर्जी जज के सामने पेश की तो जज ने नायब कोर्ट को तुरंत जेल जा रही टीम को रोक कर वापिस कोर्ट आने के लिए कहा। लेकिन सभी के फोन बंद आ रहे थे। किसी ने फोन नहीं उठाया था।
जिसके बाद कोर्ट ने एसएचओ सोहाना को बुलाकार एली का मेडिकल डॉक्टर्स के बोर्डस से करवाने के निर्देश दिए। डॉक्टर्स द्वारा किए गए मेडिकल की रिपोर्ट में उसके शरीर पर 7 इंजरी बताई गई है। इसी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता को एली व उसके वकील मिले हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सोहाना थाने में एली पर हुए थर्ड डिग्री टॉर्चर की जांच आईजी रोपड़ रेंज को सौंपी गई है।
एली के वकीलों के आने से पहले ही कोर्ट में पेश कर जेल ले गई: एली के वकील जीएस घुम्मन तथा जीपीएस घुम्मन ने बताया कि पुलिस ने उनको एली को 15 सितंबर को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दो-ढाई बजे कोर्ट में पेश करने की बात कही थी। लेकिन पुलिस उसे पहले ही कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर रोपड़ जेल ले गए। जल्दबाजी में जेल जाने से पहले मेडिकल भी करवा लिया। वकीलों ने बताया कि जब वह निर्धारित समय पर कोर्ट पहुंचे तो यह देखकर हैरान थे कि पुलिस एली को पेश कर जेल ले गई है। उन्होंने एली के मेडिकल जांच तथा स्पेशल सेल, दो अर्जी कोर्ट में लगानी थी।
प्रोडक्शन वारंट पर लाकर दूसरे दिन किया एली का मेडिकल: कोर्ट के निर्देशों पर दूसरे दिन एली को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स के बोर्डस से मेडिकल करवाया गया। मेडिकल में एली के शरीर पर 7 इंजरी डॉक्टर्स ने पाई, जिसमें एक इंजरी उसकी बाएं घुटने के पीछे, एक दाएं कान के पास, बाएं बटकस, एक इंजरी गुप्तांग पर, दोनों पांव की एडियों के पास व नीचे तथा सिर के ऊपर पाई गई। मेडिकल रिपोर्ट में इन सभी का डायग्राम के जरिए उल्लेख भी किया गया है कि शरीर के किस हिस्से पर कितनी इंजरी कहां है।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थर्ड डिग्री टॉर्चर की जांच आईजी रोपड़ करेंगे: वकील घुम्मन बदर्स ने बताया कि हरकीरत सिंह मांगट ऊर्फ एली मांगट के साथ सोहाना पुलिस स्टेशन कस्टडी में किए थर्ड डिग्री टॉर्चर की मेडिकल रिपोर्ट व पुलिस वालों के नाम सहित शिकायत डीजीपी दिनकर गुप्ता को दी है। उन्हें कोर्ट के निर्देशों पर करवाए गए पूरे मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी दी गई और बेरहमी से पिटाई व नंगे कर वीडियो बनाने की बात बताई गई, जिसके बाद डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस पूरे गंभीर मामले की जांच आईजी रोपड रेंज को सौंप दी है।