चंडीगढ़- 21 सितंबर -पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों को पी०ओ०, बेल जंपर व अति वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हुए हैं। उपरोक्त दिशा-निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए आज भिवानी जिले के पीओ स्टाफ इंचार्ज सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ जिला भिवानी के अति वांछित अपराधी व 8 साल से फरार चल रहे ₹20,000 के इनामी बदमाश को बस अड्डा गांव सोहासड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र बसंत लाल वासी सुहासडा के रूप में हुई है।
आरोपी ओमप्रकाश का अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव व झगड़ा रहने के कारण आरोपी ओमप्रकाश ने वर्ष 2011 में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जो थाना लोहारू पुलिस ने इस बारे धारा 302, 207 भा०द०स० के तहत अभियोग दर्ज थाना लोहारू में किया गया था। जो आरोपी ओमप्रकाश अभियोग दर्ज होने के समय से ही फरार चल रहा था। आरोपी ओम प्रकाश वर्ष 2011 से जिला पुलिस भिवानी का पुलिस पी०ओ० चल रहा था।
वर्ष 2014 में माननीय पुलिस महानिदेशक पंचकूला, हरियाणा द्वारा आरोपी ओमप्रकाश पर ₹20,000 का इनाम रखा गया था। जो जांच इकाई द्वारा आरोपी ओमप्रकाश को आज पेश माननीय न्यायालय किया जायेगा।