
पंजाब के तरनतारन जिले में गांव कलेर के पास खाली प्लॉट में हुए धमाके के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पट्टी, गुरदासपुर और अमृतसर के रहने वाले हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह सार्वजनिक स्थान पर धमाका करने की फिराक में थे। बीती 4 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे एक प्लाट में जोरदार धमाके में हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी बचड़े, विक्रमजीत सिंह विक्की निवासी कदगिल की मौत हो गई थी और गुरजंट सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। धमाके के बाद एनआईए, एसएफएल, बीडीडीएस, एनजीएस, आईबी अलावा पंजाब पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसी नतीजे पर पहुंची है कि धमाका हैंडग्रेनेड जैसा था, जिसे पिछले साल जिला अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ब्लास्ट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। बताते हैं कि मामले में पुलिस को पांच लाख रुपये की विदेशी फंडिंग के सबूत भी मिल चुके हैं।
आरोपियों को मिला पांच दिन का रिमांड