पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार देर रात शराब के नशे में मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने पांच छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। जब छात्राओं के साथ जा रहे दो साथी लड़कों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। इस हमले में एक विद्यार्थी बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि एक लड़की को बाजू में चोट लगी। वहीं घटना के विरोध में भड़के स्टूडेंट्स ने विभिन्न विद्यार्थी जत्थेबंदियों की अगुवाई में यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर धरना लगा दिया। इस दौरान आरोपी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। परफार्मेंस की रिहर्सल करके हास्टल जा रही थी छात्राएं
पंजाब स्टूडेंट यूनियन नेता लखविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह ने बताया कि थियेटर और संगीत विभाग का समागम है। इसमें परफार्मेंस देने के लिए रिहर्सल निपटा कर रविवार रात करीब 10 बजे पांच छात्राएं हास्टल जा रही थी। लड़कों के पांच नंबर हास्टल भाई वीर सिंह के बाहर मोटरसाइकिल सवार तीन शराबी लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। छात्राओं के साथ जा रहे उनके दो क्लासमेंट लड़कों ने आरोपियों का विरोध करके उन्हें रोका।
अभी छात्राएं और उनके साथी कुछ आगे आंबेडकर हास्टल तक ही पहुंचे थे कि पीछे से आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही आरोपियों ने अपने 6-7 और साथियों को बुला लिया। हमले के शिकार विद्यार्थियों को बचाने की कोशिश करने वाले स्टूडेंट्स की भी मारपीट की। इस दौरान एक लड़की की बाजू पर चोट लगी। जबकि उनको बचाने की कोशिश करने वाले पंजाब स्टूडेंट यूनियन के जिला नेता महिताब अली के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भड़के विद्यार्थियों ने रविवार देर रात करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी का गेट बंद करके धरना लगा दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस में पर्चा दर्ज कराने की मांग की। धरनाकारियों में पीएसयू, पीएसयू ललकार, एसएफआई, डीएसओ और पीआरएसयू जत्थेबंदियों के नुमाइंदे शामिल रहे।