नशे के दलदल में फंसी बेटी को बचाने के लिए मां ने उसे जंजीरों से बांध दिया और वहीं नशा तस्कर के साथ भाग गई। मामला अमृतसर का है। मां ने शिकायत थाना रंजीत एवेन्यू में दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने लिखा है कि जो नशेबाज उसकी बेटी को नशे की पुड़िया सप्लाई करता था, वही उसे भगाकर ले गया है। इसी आरोपी ने उसकी बेटी को अपने जाल में फांस कर चिट्टा शहर के कॉलेज की लड़कियों में बिकवाया था। इसी कारण उसने अपनी बेटी को जंजीरों से बांध कर रखा था। उसकी बेटी का सबसे बड़ा धोखेबाज मौका पाते ही उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। पीड़िता ने गुहार लगाई कि उसकी बेटी के खिलाफ भी नशा करने और नशा बेचने वालों का साथ देने के आरोप में केस दर्ज किया जाए।
बेटी को नशे का आदी बनाकर साजिशन गिरोह में शामिल किया गया है, इसकी जांच हो तो कई चेहरे सामने आएंगे। बता दें कि चंडीगढ़ में बतौर ब्यूटीशियन काम करती इस लड़की को एक युवक से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
आरोप है कि लड़की के पति ने ही उसे नशा का आदी बना दिया और बाद में तलाक दे दिया। मां बेटी को चंडीगढ़ से अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित लाल क्वार्टर में ले आई। नशा छुड़ाओ केन्द्र कई बार ले गई, इलाज भी हुआ लेकिन युवती बाद में फिर नशा करने लगी। हालत यहां तक हो गई कि नशे के चलते उसे जंजीरों में बांध दिया गया।