फरीदकोट: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद घटे बहबल कलां गोलीकांड में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किए गए मोगा के पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले की यहां के सैशन जज हरपाल सिंह की अदालत में सुनवाई दौरान पूर्व एस.एस.पी. अदालत में उपस्थित हुए।
अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने के लिए अगली तारीख 3 अक्तूबर रखी है। शर्मा ने सैशन अदालत में एक और पटीशन दायर कर कुछ दस्तावेजों की मांग की है, जिसकी प्रति उसे मुहैया नहीं करवाई गई।