
सिंहपुरा कलां गांव के युवक जसवंत सिंह की ड्रेन नंबर आठ के नजदीक शुक्रवार को दिनदहाड़े पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने चाचा मुकेश सहित अन्य के खिलाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय मृतक जसवंत हत्यारोपी मुकेश का चचेरा भाई है। दो दिन पहले किसी बात को लेकर जसवंत का मुकेश के साथ विवाद हो गया था। जब परिजनों को विवाद के बारे में जानकारी हुई तो दोनों के बीच में सुलह करवा दी गई। बावजूद इसके मुकेश उससे रंजिश रखने लगा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे मुकेश घर पर आया और जसवंत को बुलाकर ले गया।
इस दौरान वे ड्रेन नंबर 8 पर पहुंचे और शराब पी। बताते हैं कि शराब पीने के दौरान दोनों के बीच फिर विवाद हो गया, तभी आरोपी मुकेश ने लाठी से जसवंत पर हमला कर दिया और फरार हो गया। इस बीच नहर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब जसवंत को घायल अवस्था में अचेत पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने जसवंत तुरंत पीजीआई में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बाइक पर जा रहे भतीजों ने देखा मुकेश को लाठियों से पीटते हुए
वहीं, थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि जसवंत के दो भतीजे बाइक से जा रहे थे। उन्होंने देखा कि मुकेश लाठी-डंडों से हमला कर रहा है। जब तक वह भागकर मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुका था। उन्होंने गंभीर रूप से घायल जसवंत को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।