पंजाब के पठानकोट में देर रात आंधी और बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा जिले के गांव सुजानपुर में हुआ। घायलों को पठानकोट सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार तड़के सुजानपुर के वार्ड नंबर 13 में अचानक एक मकान की छत गिर गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि घर की छत जर्जर हो चुकी थी और बारिश आने के बाद रात को अचानक गिर गई