हिमाचल के मंडी जिले के नेरचौक उपमंडल के कोठी गांव में बच्ची का गला रेतने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।बल्ह के कोठीगैहरी में मंगलवार रात 11 वर्षीय बच्ची का आरोपी ने तेजधार हथियार से गला रेतने के बाद घर के साथ लगते खेतों में फेंक दिया था। बच्ची के रोने की आवाज सुन परिवार वालों ने मासूम को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था।
हमलावर फौजी श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात है। उधर, थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार घायल मासूम की मासी आरोपी सैनिक की पत्नी है।बच्ची ने अपने बयान में कहा कि वह शाम को घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने मासी के बारे में पूछा। जब उसने मना किया तो उस पर हमला किया और खेतों में फेंक दिया। पुलिस ने बयान के आधार पर सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है।