पाकिस्तानी तस्करों ने सतलुज दरिया के रास्ते हेरोइन की खेप भेजने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। 25 दिन में चौथी बार बीएसएफ ने दरिया के रास्ते पाक से भेजी गई हेरोइन की खेप पकड़ी है। बुधवार को बीएसएफ ने बीओपी साम्मेके के पास से पाक की तरफ से बहने वाला सतलुज दरिया जिस प्वाइंट से देश में प्रवेश करता है वहां से एक रबड़ ट्यूब में भरे हुए आठ पैकेट हेरोइन के पकड़े हैं।
25 दिनों में बीओपी साम्मेके के पास से बीएसएफ 32 किलो 150 ग्राम हेरोइन पकड़ चुकी है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ बटालियन-136 के जवान सतलुज दरिया में नाव के माध्यम से पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्होंने देखा कि पाक की तरफ से दो तस्करों ने रबड़ ट्यूब के ऊपर एक और रबड़ ट्यूब रखकर जलकुंभी से छिपाकर उसे भारत की तरफ ढकेल दिया।जैसे ही बीएसएफ की बीओपी साम्मेके के पास से पाक की तरफ से भारत में प्रवेश हो रहे दरिया के जरिए रबड़ की ट्यूब भारतीय सीमा की तरफ पहुंची बीएसएफ जवानों ने उसे कब्जे में ले लिया। खोलकर देखा गया तो उसमें हेरोइन के आठ पैकेट और थोड़ी सी अफीम थी। बीएसएफ ने 25 दिनों में 32 किलो 150 ग्राम हेरोइन पकड़ी है।सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी तस्कर पहले भी इसी रास्ते से भारतीय तस्करों को हेरोइन की खेप पहुंचाते थे लेकिन कभी बीएसएफ की पकड़ में नहीं आए। इसी रास्ते से पाक की नाव कई बार भारतीय सीमा और हुसैनीवाला हेड से बरामद हुई है लेकिन उस पर कौन आया व कितनी हेरोइन आई इसके बारे में न तो बीएसएफ और न ही काउंटर इंटेलीजेंस सुराग लगा पाई।अब जिस तरह बीओपी साम्मेके के पास से सतलुज दरिया के रास्ते पाक से हेरोइन की खेप आ रही है इससे साबित होता है पहले जितनी बार भारतीय इलाके में नाव पकड़ी गई है उसमें हेरोइन की बहुत बड़ी-बड़ी खेप आ चुकी हैं। बीएसएफ को तब पता चला था जब कुख्यात तस्कर हरजिंदर सिंह 16 अगस्त को पाक की तरफ से दरिया के रास्ते रबड़ ट्यूब में 16 किलो 150 ग्राम हेरोइन व गोला-बारूद लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था। तभी से बीएसएफ ने इस प्वाइंट पर पैनी नजर रखी है।