जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कारों की टक्कर में 3 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बटाला निवासी अमित गुप्ता और कुलदीप महाजन अपनी फैक्टरी के लिए कुछ समान लाने के लिए लुधियाना ब्रिजा कार में जा रहे थे।
वेरका मिल्क प्लांट के पास तेज रफ्तार होने के कारण उनकी कार की टक्क करतारपुर के रहने वाले तजिंद्र सिंह की कार से हो गई। हादसे के बाद कार अनिंयत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में अमित गुप्ता, कुलदीप महाजन गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि तजिंद्र सिंह मामूली तौर पर घायल है। घायलों को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।