पाकिस्तान सीमा से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित पठानकोट एयरबेस पर आज मंत्रोच्चारण के साथ भारतीय वायुसेना के 8 अपाचे एएच-64 ई हेलीकॉप्टर तैनात हो गए। एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर अपाचे हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल किए गए और पठानकोट एयरबेस पर उन्हें तैनात किया गया। पंडितों को बुलाकर मंत्रोच्चारण करवाया गया और नारियल फोड़ा गया।
उसके बाद वाटर कैनन से पानी की बौछारें करके सलामी दी गई। अपाचे तैनात करने का फैसला पठानकोट एयरबेस के रणनीतिक महत्व को देखते हुए लिया गया है। पठानकोट में तैनात अपाचे के स्क्वाड्रन कमांडर ग्रुप कैप्टन एम शायलू होंगे।
बताया जा रहा है कि अपाचे दुनिया के बहु-भूमिका लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। इसे अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है। पठानकोट एयरबेस पाकिस्तान सीमा के सबसे करीब है।