यमुनानगर। चोरों ने दो अलग अलग स्थानों पर दो दुकानों को निशाना बनाकर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। शादीपुर स्थित मोटर वेंडिंग की दुकान का शटर तोड़ चोर करीब 70 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए, वहीं भाटिया नगर स्थित दुकान के ताले तोड़ 45 हजार रुपये का सामान साफ किया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों पर केस दर्जकर लिया है। टोडरपुर निवासी इरफान अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव शादीपुर में खादी ग्राम उधोग की दुकानों में बिजली की मोटर वेंडिंग की दुकान की हुई है। वह खुद ही बिजली का काम करता है। 29 अगस्त की रात्री को वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। जब सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा पड़ा हुआ था। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। उसने जांच की तो दुकान के अंदर से पुराने तांबे की तार व नई तांबे की तार, कुछ तार के बंडल फिटिंग वाले, तीन हॉर्स पावर की मोटर की पांच मोटर, 16 पुराने पंखे, दो एडजेस्ट फैन की बॉडी, बाइडिंग के लिए चार पंखे गायब थे। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।दुकान से चुराए 43 हजार रुपये ईस्ट भाटिया नगर निवासी बनारसी दास ने बताया कि उसकी खालसा कॉलेज रोड पर दुकान है। एक सितंबर को वह दुकान पर काम कर रहा था। दोपहर एक बजे दुकान पर एक युवक आया। आरोपी ने दुकान से 43 हजार रुपये चोरी कर लिए। आरोपी युवक के जाने के बाद जब उसने पैसों की जांच की तो पैसे गायब मिले। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।