खरड़: शनिवार देर रात जोमैटो कर्मी युवक डिलीवरी देने दर्पण सिटी में गया था लेकिन वहां उससे न केवल खाना छीन लिया गया बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने दो लोगों को काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जोमैटो कर्मियों ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे एरिया में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित ने अपने जोमैटो साथियों को मैसेज कर मौके पर बुलाया तो हमलावर बिल्डिंग की छत पर चढ़ गए व वहां से ईट व पत्थरों से पथराव करने लगे।
ऑर्डर कैंसल करवाने की बात कह पैकेट छीना :
जानकारी देते हुए पीड़ित साजन कुमार निवासी जलालाबाद ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे उक्त फ्लैट में मानव नामक व्यक्ति को बटर चिकन का आर्डर देने पहुंचा तो वहां मौजूद 2 लोग जिन्होंने शराब पी रखी थी, उन्होंने कहा कि वह आर्डर कैंसिल करवा रहे है, उन्हें यह आर्डर नहीं चाहिए।
यह कह उन्होंने उसके हाथ से वह फूड पैकेट भी छीन लिया। उसने कहा कि अगर आर्डर कैंसल करवाना है तो पैकेट वापिस करे उसे कंपनी में जमा करवाना है अन्यथा पेमैंट करे। लेकिन उन लोगों ने न पेमैंट दी और न ही पैकेट वापिस किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों की ओर से पथराव दौरान उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उन लोगों में से 2 को काबू कर लिया।