पुलिस ने 12 हुड़दंग बाजो को किया गिरफ्तार ,कल रात हाथों में हथियार लहराते हुए बाइक सवार हुड़दंग बाज सुभाष कालोनी, रेलवे रोड, कैथल रोड से होकर मान कालोनी में पहुंचे थे – बाइक सवार बदमाश हुड़दंग बाजो ने घर पर किया था हमला ,हमला करने वाले 12 हुड़दंग बाज बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अन्य की तलाश जारी ,पकड़े गए हुड़दंग बाजो को पुलिस आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी।
करनाल की मान कालोनी में कल रात बाइक सवार युवको ने दिखाई थी दादागिरी , हाथों में हथियार लहराते हुए मान कलोनी में घुसे थे बाइक सवार बदमाश ,एक घर पर हमला करने आये थे बाइक सवार बदमाश , लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। यदि गेट खोल देते तो शहर में एक बड़ी वारदात हो सकती थी। गाली गलौच करते हुए युवक वहां से निकल गए थे । घटना की सुचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की कई टीमें मान कलोनी में पहुँची लेकिन जब तक दादागिरी दिखाने वाले बाइक सवार बदमाश वहा से फरार हो चुके थे। मामले में पुलिस ने 12 हुड़दंग बाजो को गिरफ्तार कर लिया है ,और अन्यो की तलाश जारी है। पकड़े गए हुड़दंग बाजो को पुलिस आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी। घटना के बाद कलोनी वासियो में दहशत का महौल बना हुआ था ,फ़िलहाल शुरवाती जांच में पुलिस कहना है मामला पुराणी रंजिश का था ,जिस कारन ये बाइक सवार युवक मान कलोनी में रह रहे युवक के घर पर हमला`करने आये थे।